फगुआ _____ फाल्गुन मास अपने चरम पे है। गेहूँ-मटर पकने के ओर हैं, ताड़ में बलुरी की लड़ियाँ टॅंगने लगी हैं, आम का पेड़ मॅंजर (मोजर) पकड़ बैठा है। फगुनहट हर किसी को अपने लहर में सराबोर कर चुका है। मतवाले मन को भोर की हवा में घुली मॅंजर की खुशबू एक अलग संसार में ले जा रही है, मैं दावे के साथ कहता हूँ एक अलग मादकता होती है इस खुशबू में, और इस खुशबू की जगह कोई इत्र या परफ्यूम नहीं ले सकता है। चिड़ियों की चहचहाट में कोयल भी अपनी मीठी बोल से मोहित कर रही है, पर वो सबको मोहित भी कहाँ कर पा रही है! आईये देखते हैं कैसे! दोपहरी के मध्य में जब भौजाई चुल्हा-चौकी फरिया के ढाबा में मचिया पर बइठ के बाल सूखाने बैठतीं हैं, जब ऐनक में खुद को निहारते हुए के लिलार के बीच में बिंदी साटती हैं (फागुन में खासकर बिंदी साटती हैं), इंगुरवटी में अनामिका अंगुरी बोर के जब माथे पे सुहाग सजाती हैं तब उस कोयल की बोली उनके कानों में पड़ती है। उन्हें लगता है इ कोयलरिया भी उन्हें ताना दे रही है मानो उनसे कह रही हो कि उनके पिया प्रदेश में जाके उन्हें भुल गए हैं और इस फागुन भी नहीं आएँगे। मन ही मन खिसिया के...
Posts
Hoste life
- Get link
- X
- Other Apps
होस्टल लाइफ कुछ लोगों के लिए जन्नत है ये शब्द, कुछ के लिए कैदखाना और कुछ के लिए सिर्फ बकवास सा सिर्फ एक शब्द! हमने भी होस्टल लाइफ को जिया है,साफ समझ लो कि हमने भी जन्नत को जी लिया है! अगर तुम होस्टल में रह चुके हो तो तुमको पता होगा कि मैंने होस्टल को जन्नत क्यों कहा! खैर बात अंदर की करते है! अंदर मतलब वो अंदर नही यार! भक्क कुछ भी सोचते हो! अंदर मतलब गहराई यार! हा तो हम उस स्कूल के लौंडे है, जहाँ हर साल रिजल्ट में कई रिकॉर्ड बनते है, अपने इलाके का! नही समझे क्या? अरे वही भाई जिसका नाम Sc Residential government High School+2 MDP Deoghar है। इस नाम से आप दो चीज पता कर सकते है! पहला की हम SC वर्ग से हैं। और दूसरा की हम होस्टल के लौंडे है! अब वहां से नाता कुछ पुराना हो गया है, लेकिन वहाँ के लोग अभी भी आत्मा में घुसे है! और घुसे रहेंगे! मैं ज्यादा उन दिनों को याद नही करना चाहता! याद करते ही आँख भर जाती है! सब कुछ शांत लगने लगता है, उन कमीनों के बिना! सोचता हूँ कि उन कमीनों के बिना ऐसे बोझ जैसे जिंदगी को कैसे जी पाएंगे! वो रहते तो पहाड़ भी लाद कर झेल सकते थे! और याद भी कैस...
Sorry for that's
- Get link
- X
- Other Apps
कभी कभी हम किसी चिज के लिए कुछ एसी गलती कर जाते हैं ,जिसका प्रभाव हमें खुद नही पता होता है, हवावों के संग बहता हुआ तिनका की तरह मन में चल रहे उस उम्मीद की तुफान में बहते रह जाते है, जब तक की हमें यह ना पता चल जाए, की हमसे नाता रखने वाले, रिस्ते नाते, दोस्ती, प्यार, भाई बहन, आस,विस्वाश, और उम्मीद जैसे कई प्रकार की चीजें पीछे छूटता चला जा रहा होता है। जिसका प्रभाव हमें आखरी में देखने को मिलती है, शायद रिस्ते नाते, दोस्ती, प्यार, भाई बहन, आस,विस्वाश, उम्मीद और साथ में एक छोटी सी गलती, इन सब के बिच में एक अजीब सी सरहदें ला देती है। शायद "गलत को छोटी गलती कहना हमारी गलती होगी क्यों की गलतीयाँ छोटी हो या बड़ी गलती बस गलत होती है। गलती करना, उस गलती को भूल जाना और फिर से गलती करना अर्थात मनुष्य अपनी सारी ज़िन्दगी गलतियां करता है, उन गलतियों से सीखता है और नादानी में फिर गलतियां करता है अथवा जीवन की सीख और उसका व्यापन गलतियों पर ही आधारित होता है। फिर भी इन सब के बावजूद भी हमसे जब कुछ अलग प्रकार की गलती हो जाती हैं ना, तो उस गलती को लेकर दिन रात सोचते रहते हैं कि हमें येसा नह...
Happy new year dear crush
- Get link
- X
- Other Apps
इस 21वीं सदी की सबसे खराब वर्ष हम सभी के लिये 2020 रहा, स्ट्रगल भरे यह आपदा काल बड़ी सुगमता से समाप्त हो गई, बड़ी खुसी की बात है साथ में मजेदार की बात यह है कि पुरा 1 वर्ष आनी 365 दिन कैसे बीत गया मानो जैसे एक वर्ष पुरा हुवा हीं ना हो, वाकई में यह बिता वक्त संघर्षशिल के साथ साथ मजेदार भी रहा, शायद इस लम्हे की कहानी आप हम अपने आने वाले न्यू जेनरेसन को कभी सुना सकूँ। इतने बड़े प्रकृति आपदा के उपरांत हम सब सुरक्षित हैं, मैं किसी खास देवी देवता का प्रतिनिधित्व नहीं करता पर हाँ हम उस सुपर पावर को धन्यवाद देता हूँ, जिस्से पुरे उनिवर्स की सभी क्रियाक्लाप निरन्तर चल रही है। आशा करता हूँ कि यह नव वर्ष हमारे और आपके परिवार केलिये पिछ्ले वर्ष से बेहतर हो, और हाँ बात बात में तो हम भुल हीं गये थे नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं माई डीयर केंडी क्रश, शायद फिर से एक बार डेयरी मिल्क का इंतज़ार कर सकता हूँ, क्या है ना की गिफ्ट वाला केंड़ी में कुछ अलग सी बात होती है। वेसे एक बात बोलें ख्याल अछा था ऊ दिन रास्ते में रोक कर अचानक से बर्थड़े का पार्टी मांगना और बर्थड़े डेट का पता लगाना, ...
Mathematics wala pyar
- Get link
- X
- Other Apps
Mathematics wala love लड़की:- मैथ में क्या उलझे हो,आओ यहाँ खेलते हैं कुछ खेल प्रिय, अरे छोडो कल्कुलेसन, कर लो मुझसे नैंना मेल प्रिये लड़का:- मुस्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, हम Matrix सा सीधा साधा, तुम Detarminant सा बिगडेल प्रिये मै स्वयम सिद्ध एक प्रमेय जईसा, तुम कठिन सा डेरिवेसन हो, मै सरल समीकरण का Constant व्ल्यू, तुम f(x) सा Variable प्रिये, मुस्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, मिलने की probablity जीरो है,ना Relation ना function है, हम दोनो एक दुसरे के इनवर्स हैं, मै घटता डिग्री diffrantiton सा, तुम बढता डिग्री integration हो। मैं तेरी रेंज से बहार हूँ, नहीं मिलता अपना डोमेन प्रिये मुस्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, मै Tan€ का function सा, तुम 90° का एंगल प्रिये, मेरे function में आकर ♾ सा कर ना मुझको undefine प्रिये, मै stright line सा सीधा सरपट, तुम CosX , SinX का ग्राफ प्रिये, मुझको...
Coching crush
- Get link
- X
- Other Apps
ख्वाहिश है कि ये सपना सच हो जाए। मेरी Crush को मुझ पर Crush हो जाए। एक अजीब सी जंग छिड़ जाती है दिल और दिमाग के बीच मेरे! जब भी खूबसूरती की बात आती है, क्योंकि तब सिर्फ मुझे तेरी याद आती है। वो आंखें छोटी करके तेरा वो मेरी ओर देख मुस्कुराना। और इसी तरह देखते रहना। काश ये सपना सच हो जाए, मेरी Crush को मुझ पर Crush हो जाए। अब तो आईने को भी मोहब्बत हो गई होगी तुमसे यकीन नहीं आता तो एक दफा पूछ लो उससे। जब कभी एक bench पर हम दोनों साथ बैठे होंगे। मगर तब तुम अपने दोस्त के साथ बैठे होगी और मैं अपनी Crush के साथ। और तब भी एक ख्वाहिश रहेगी। काश ये सपना सच हो जाए, मेरी Crush को मुझ पर Crush हो जाए। तुमसे बात करते वक्त तुमसे ज्यादा शर्माता हूं पिघल चुका हूं देखते ही तु...