Posts

Showing posts with the label One linear love quote

One linear love quote

Image
प्यार में डुबा इन्शान को,हर एक नजारा अलग दिखाई देता है। काश ऐसी भी कोई ख़ूबसूरत रात हो, एक चाँद आसमान में और एक मेरे साथ हो। मेरी धड़कनों मे तुम धड़कती हो चाहो तो महसूस कर लो। सुनो सामने बैठो ना, तुम्हे जी भर के देखना हैं। सुन ले बात इतनी सी है, तू मेरे होने वाली gf सी है।  ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा, मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा! जो दिल के ख़ास होते हैं… वो हर लम्हा आस पास होते हैं. लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है, ये बेचैनियां दीवानों की, मैंने तो हर बार तेरे दिल के पन्नो को पलेटा है। @nill  उन बेचैन भरे इरादों से जब उन सफाहों को पलटा तो क्या पाया?  बात दिल का था कलम की नोख पर खिच लाई,  पता है मैने जब उस सफाहों को पलेटा,  का बताय देऊ भईया,  एक नई अफसानो की म्र्चिका मिली, तलाबे-ई-झील थोडी ना था। इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है. हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद हैं, मगर हमारी कहानी मेरी मनपसंद हैं । सब कुछ है लेकिन तेरे अलफाज नही, बिन तेरे अलफाज के कोई साज नही ।”पायल पहनती वो है, इस्क खनकता मेरा है। उ...