Posts

Showing posts with the label Student life

Hostel life Independence Day

Image
  सब क्रिकेट खेलने चला गया है,कुछ लड़के बचे हैं।जो पूरी जिम्मेदारी को सिर उठाये झंडा चौक के पेड़ों को रंगने में लगे हैं।नोवी क्लास के छात्रों ने मिलकर झंडा चौक को साफ कर दिया है। बाहर से गुजर रहे लोग उत्सुकता भरे नजर से कैंपस को देख रहे हैं,लड़कों के उत्साह को बढ़ाने के लिए ये काफी है।क्रिकेट खेलने गए टीम में कुछ टीम हार कर आएगी ये तय है।कैम्प्स में हिप हिप हुर्रे की गूंज उठी हुई है।दिन के काम लगभग लगभग निपट चुका है। बुनिया बनाने वाली टीम,आ चुकी है।चाँद सर हर बार की तरह खुद में बहुत ज्यादा व्यस्त है।ना चाहते हुए भी सुमन सर छात्रावास अधीक्षक बन गए हैं।पंक्तियों में सभी सर बैठे हुए हैं,बस चांद सर को छोड़ कर।केम्पस में हलचल एकदम से बढ़ गयी है।अब बुनिया का सुगंध आना शुरू हो चुका है। शाम के काम पर बच्चो से ईंटा पिसवाया जा रहा है।भले यह कंजूसी का एक रूप लग सकता है,लेकिन यह इमोशन बन चुका है।बच्चे लगातार ईटा को पाउडर बनाने में लगे हैं।जिसे सुबह लाइन देने के लिए प्रयोग किया जाएगा।पिटी सर को बतौर इंटरनेशनल परेड कराने की उत्सुकता है। सुबह हो चुकी है।चापाकल में नहाने की होड़ मची हुई है।एक एक बाल्...

Student life

Image
का रे मोहन कब आया रे बाबू  "हाँ भैया कल ही आये हैं तिन बजवा ट्रेन से" पढाय लिखाय आर सब ठीक "अभी सब ठिके ठाक चल रहा है। हमरा भाई पंकजवा बोल रहा था सांइस लेके पढ़ रहा है तुम "हाँ भैया" ठिके हो बाऊ मन लगाय के पढ़, हम सोच रहा था पंकज को तोरे साथ भेज दें।  हम मोहन कुमार जिला गिरिडीह से पिछ्ले 2019 से  हजारीबाग शहर मे इंटर साइंस की पढाई करने के लिए आए रहे थें, उहे शहर जहाँ हर एक 10×10 वाला कमरा में NIIT, JEE, jac जिला टॉपर्स का सपना सर पर लिये रोजे तिन बजे रात बत्ती बूझाता है, जहाँ कोर्रा चौक से लेकर डिस्ट्रिक्ट मोड़ तक रोजे साम और सुबह आम आदमी के भीड़ से जादा स्टूडेंट का सब का भीड़ रहता है। जहाँ हर एक गली में जेनरल स्टोर के पोस्टर को छोड़ कर कोचिंग का पोस्टर जादा मिलता है, जहाँ कलम कॉपी ,दोस्ती प्यार ,मोहब्बत, कट्टा, पिस्तौल सब एके गली में घूमता है,जहाँ गिरिडीह वाला हुटी बजार से जादा व्यपार शिक्षा का होता है, इस प्रकार से और भी बहुते शहर है पर हमरा हजारीबाग कोनो कम नहीं। यहाँ मिडिल क्लास वाला जादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं ,और ऊ भी हमरा जईसन सब गिरिडीह के लग्भग 70% । ईह...