Posts

Showing posts with the label Happy new year 2021

Happy new year dear crush

Image
  इस 21वीं सदी की सबसे खराब वर्ष हम सभी के लिये 2020 रहा, स्ट्रगल भरे यह आपदा काल बड़ी सुगमता से समाप्त हो गई, बड़ी खुसी की बात है साथ में मजेदार की बात यह है कि पुरा 1 वर्ष आनी 365 दिन कैसे बीत गया मानो जैसे एक वर्ष पुरा हुवा हीं ना हो, वाकई में यह बिता वक्त संघर्षशिल के साथ साथ मजेदार भी रहा, शायद इस लम्हे की कहानी आप हम अपने आने वाले न्यू जेनरेसन को कभी सुना सकूँ। इतने बड़े प्रकृति आपदा के उपरांत हम सब सुरक्षित हैं, मैं किसी खास देवी देवता का प्रतिनिधित्व नहीं करता पर हाँ हम उस सुपर पावर को धन्यवाद देता हूँ, जिस्से पुरे उनिवर्स की सभी क्रियाक्लाप निरन्तर चल रही है। आशा करता हूँ कि यह नव वर्ष हमारे और आपके परिवार केलिये पिछ्ले वर्ष से बेहतर हो, और हाँ  बात बात में तो हम भुल हीं गये थे नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं माई डीयर केंडी क्रश, शायद फिर से एक बार डेयरी मिल्क का इंतज़ार कर सकता हूँ, क्या है ना की गिफ्ट वाला केंड़ी में कुछ अलग सी बात होती है। वेसे एक बात बोलें ख्याल अछा था ऊ दिन रास्ते में रोक कर अचानक से बर्थड़े का पार्टी मांगना और बर्थड़े डेट का पता लगाना, ...