Happy new year dear crush

 


इस 21वीं सदी की सबसे खराब वर्ष हम सभी के लिये 2020 रहा,
स्ट्रगल भरे यह आपदा काल बड़ी सुगमता से समाप्त हो गई, बड़ी खुसी की बात है साथ में मजेदार की बात यह है कि पुरा 1 वर्ष आनी 365 दिन कैसे बीत गया मानो जैसे एक वर्ष पुरा हुवा हीं ना हो, वाकई में यह बिता वक्त संघर्षशिल के साथ साथ मजेदार भी रहा, शायद इस लम्हे की कहानी आप हम अपने आने वाले न्यू जेनरेसन को कभी सुना सकूँ।

इतने बड़े प्रकृति आपदा के उपरांत हम सब सुरक्षित हैं, मैं किसी खास देवी देवता का प्रतिनिधित्व नहीं करता पर हाँ हम उस सुपर पावर को धन्यवाद देता हूँ, जिस्से पुरे उनिवर्स की सभी क्रियाक्लाप निरन्तर चल रही है।

आशा करता हूँ कि यह नव वर्ष हमारे और आपके परिवार केलिये पिछ्ले वर्ष से बेहतर हो, और हाँ  बात बात में तो हम भुल हीं गये थे नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं माई डीयर केंडी क्रश, शायद फिर से एक बार डेयरी मिल्क का इंतज़ार कर सकता हूँ, क्या है ना की गिफ्ट वाला केंड़ी में कुछ अलग सी बात होती है।

वेसे एक बात बोलें ख्याल अछा था ऊ दिन रास्ते में रोक कर अचानक से बर्थड़े का पार्टी मांगना और बर्थड़े डेट का पता लगाना, शायद हम अपना गलती समझू या भुल या सायद ड़र भी, हमे भी पूछना चाहिए था आपका बर्थडे कब है।

क्या है ना लड़कि लोग से बतियाने में हमरी बहुते जायदा फटती है, पुरा 11th,12th भर कोई एक थी जिसको देखते देखते दू साल बिता दियें पर कुछ कहें नहीं, पता है आज भी जब अचानक से तुम कुछ पुछ देती हो तो इ बबुवा दोस्तों के सामने वाला FM 91.1 से सीधा सिग्नल फसने वाला DTH बन जाता है।

लेकिन एक ठो बात बताए तुमको, मेरे साथ न बहुते गज्जब हो रहा यार कुछ दिन से। एक लड़की है, मेरे टयूशन की ही है,देखने में एकदम मूर्ति जैसी लगती है।
एक बार उसके साथ कोचिंग में बतीया बतीया के खीर छोला खाये थे, उस दिन मजा आ गया था, सब लड़का उसके पीछे पड़ल रहता है,भीतरी से मूड़ खराब हो जाता है, पर का करिये गा कम्पीटिशन का जमाना है, जो जीता वही सिकंदर,

कभी कभी भगवान से यही दुआ कर जाता हूँ ,कि आज वो हमसे कुछ बात कर लें। हम भी न बड़ी डरपोक है यार। डर लगता है अगर कुछ बोले और वो चप्पल खोल के मार दी तो, झूठ में बदनाम हो जाएंगे भई।

उसका पीछा तो नहीँ किये हैं, ना हीं कभी कुछ लफंडर लडके की तरह अपशब्द बोले हैं यार बहुत सुंदर है वो एकदम मूर्ति जैसे।

पता नहीं क्या हुवा है आजकल हम कभी खुद से बातें कर जाता हूँ, पढ़ने में भी बहुत ठीक है यार वो , बस मेरा पढ़ाई कुछ कुछ चौपट कर दी है वो।

शायद हमे भी किसी सुबह हर्ट स्टीकर के साथ गुड मोरनींग वाला मेसेज की घंटी सुनाई दे, और हाँ हम कोई लेखक नहीं हैं,पर कभी कभी कुछ एहसासो को शब्दों की डोरी बना लिया करता हूँ। 

बाकी बात आप सभी प्रिये पाठकों को मेरे और से इस नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, इश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि यह नव वर्ष एक बेहतर अन्दाज में बीते, 

धन्यवाद।

-निल्ल मेहरा 

#2021

#happynewyear2021



Comments

Popular posts from this blog

Khortha love latter

गांव का प्यार / Village love

Mathematics wala pyar