Coching crush
ख्वाहिश है कि ये सपना सच हो जाए। मेरी Crush को मुझ पर Crush हो जाए। एक अजीब सी जंग छिड़ जाती है दिल और दिमाग के बीच मेरे! जब भी खूबसूरती की बात आती है, क्योंकि तब सिर्फ मुझे तेरी याद आती है। वो आंखें छोटी करके तेरा वो मेरी ओर देख मुस्कुराना। और इसी तरह देखते रहना। काश ये सपना सच हो जाए, मेरी Crush को मुझ पर Crush हो जाए। अब तो आईने को भी मोहब्बत हो गई होगी तुमसे यकीन नहीं आता तो एक दफा पूछ लो उससे। जब कभी एक bench पर हम दोनों साथ बैठे होंगे। मगर तब तुम अपने दोस्त के साथ बैठे होगी और मैं अपनी Crush के साथ। और तब भी एक ख्वाहिश रहेगी। काश ये सपना सच हो जाए, मेरी Crush को मुझ पर Crush हो जाए। तुमसे बात करते वक्त तुमसे ज्यादा शर्माता हूं पिघल चुका हूं देखते ही तु...