Hoste life
होस्टल लाइफ कुछ लोगों के लिए जन्नत है ये शब्द, कुछ के लिए कैदखाना और कुछ के लिए सिर्फ बकवास सा सिर्फ एक शब्द! हमने भी होस्टल लाइफ को जिया है,साफ समझ लो कि हमने भी जन्नत को जी लिया है! अगर तुम होस्टल में रह चुके हो तो तुमको पता होगा कि मैंने होस्टल को जन्नत क्यों कहा! खैर बात अंदर की करते है! अंदर मतलब वो अंदर नही यार! भक्क कुछ भी सोचते हो! अंदर मतलब गहराई यार! हा तो हम उस स्कूल के लौंडे है, जहाँ हर साल रिजल्ट में कई रिकॉर्ड बनते है, अपने इलाके का! नही समझे क्या? अरे वही भाई जिसका नाम Sc Residential government High School+2 MDP Deoghar है। इस नाम से आप दो चीज पता कर सकते है! पहला की हम SC वर्ग से हैं। और दूसरा की हम होस्टल के लौंडे है! अब वहां से नाता कुछ पुराना हो गया है, लेकिन वहाँ के लोग अभी भी आत्मा में घुसे है! और घुसे रहेंगे! मैं ज्यादा उन दिनों को याद नही करना चाहता! याद करते ही आँख भर जाती है! सब कुछ शांत लगने लगता है, उन कमीनों के बिना! सोचता हूँ कि उन कमीनों के बिना ऐसे बोझ जैसे जिंदगी को कैसे जी पाएंगे! वो रहते तो पहाड़ भी लाद कर झेल सकते थे! और याद भी कैस...