Posts

Showing posts from January, 2021

Hoste life

Image
होस्टल लाइफ कुछ लोगों के लिए जन्नत है ये शब्द, कुछ के लिए कैदखाना और कुछ के लिए सिर्फ बकवास सा सिर्फ एक शब्द! हमने भी होस्टल लाइफ को जिया है,साफ समझ लो कि हमने भी जन्नत को जी लिया है! अगर तुम होस्टल में रह चुके हो तो तुमको पता होगा कि मैंने होस्टल को जन्नत क्यों कहा! खैर बात अंदर की करते है! अंदर मतलब वो अंदर नही यार! भक्क कुछ भी सोचते हो! अंदर मतलब गहराई यार!  हा तो हम उस स्कूल के लौंडे है, जहाँ हर साल रिजल्ट में कई रिकॉर्ड बनते है, अपने इलाके का! नही समझे क्या? अरे वही भाई जिसका नाम Sc Residential government High School+2 MDP Deoghar है।  इस नाम से आप दो चीज पता कर सकते है! पहला की हम SC वर्ग से हैं। और दूसरा की हम होस्टल के लौंडे है! अब वहां से नाता कुछ पुराना हो गया है, लेकिन वहाँ के लोग अभी भी आत्मा में घुसे है! और घुसे रहेंगे! मैं ज्यादा उन दिनों को याद नही करना चाहता! याद करते ही आँख भर जाती है! सब कुछ शांत लगने लगता है, उन कमीनों के बिना! सोचता हूँ कि उन कमीनों के बिना ऐसे बोझ जैसे जिंदगी को कैसे जी पाएंगे! वो रहते तो पहाड़ भी लाद कर झेल सकते थे! और याद भी कैस...

Sorry for that's

Image
  कभी कभी हम किसी चिज के लिए कुछ एसी गलती कर जाते हैं ,जिसका प्रभाव हमें खुद नही पता होता है, हवावों के संग बहता हुआ तिनका की तरह मन में चल रहे उस उम्मीद की तुफान में बहते रह जाते है, जब तक की हमें यह ना पता चल जाए, की हमसे नाता रखने वाले, रिस्ते नाते, दोस्ती, प्यार, भाई बहन, आस,विस्वाश, और उम्मीद जैसे कई प्रकार की चीजें पीछे छूटता चला जा रहा होता है। जिसका प्रभाव हमें आखरी में देखने को मिलती है, शायद  रिस्ते नाते, दोस्ती, प्यार, भाई बहन, आस,विस्वाश, उम्मीद और साथ में एक छोटी सी गलती, इन सब के बिच में एक अजीब सी सरहदें ला देती है। शायद "गलत को छोटी गलती कहना हमारी गलती होगी क्यों की गलतीयाँ छोटी हो या बड़ी गलती बस गलत होती है। गलती करना, उस गलती को भूल जाना और फिर से गलती करना अर्थात मनुष्य अपनी सारी ज़िन्दगी गलतियां करता है, उन गलतियों से सीखता है और नादानी में फिर गलतियां करता है अथवा जीवन की सीख और उसका व्यापन गलतियों पर ही आधारित होता है। फिर भी इन सब के बावजूद भी हमसे जब कुछ अलग प्रकार की गलती हो जाती हैं ना, तो उस गलती को लेकर दिन रात सोचते रहते हैं कि हमें येसा नह...

Happy new year dear crush

Image
  इस 21वीं सदी की सबसे खराब वर्ष हम सभी के लिये 2020 रहा, स्ट्रगल भरे यह आपदा काल बड़ी सुगमता से समाप्त हो गई, बड़ी खुसी की बात है साथ में मजेदार की बात यह है कि पुरा 1 वर्ष आनी 365 दिन कैसे बीत गया मानो जैसे एक वर्ष पुरा हुवा हीं ना हो, वाकई में यह बिता वक्त संघर्षशिल के साथ साथ मजेदार भी रहा, शायद इस लम्हे की कहानी आप हम अपने आने वाले न्यू जेनरेसन को कभी सुना सकूँ। इतने बड़े प्रकृति आपदा के उपरांत हम सब सुरक्षित हैं, मैं किसी खास देवी देवता का प्रतिनिधित्व नहीं करता पर हाँ हम उस सुपर पावर को धन्यवाद देता हूँ, जिस्से पुरे उनिवर्स की सभी क्रियाक्लाप निरन्तर चल रही है। आशा करता हूँ कि यह नव वर्ष हमारे और आपके परिवार केलिये पिछ्ले वर्ष से बेहतर हो, और हाँ  बात बात में तो हम भुल हीं गये थे नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं माई डीयर केंडी क्रश, शायद फिर से एक बार डेयरी मिल्क का इंतज़ार कर सकता हूँ, क्या है ना की गिफ्ट वाला केंड़ी में कुछ अलग सी बात होती है। वेसे एक बात बोलें ख्याल अछा था ऊ दिन रास्ते में रोक कर अचानक से बर्थड़े का पार्टी मांगना और बर्थड़े डेट का पता लगाना, ...