Posts

Mathematics wala pyar

Image
                                Mathematics wala love लड़की:- मैथ में क्या उलझे हो,आओ यहाँ खेलते हैं कुछ खेल प्रिय, अरे छोडो कल्कुलेसन, कर लो मुझसे नैंना मेल प्रिये लड़का:- मुस्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, हम Matrix सा सीधा साधा, तुम Detarminant सा बिगडेल प्रिये मै स्वयम सिद्ध एक प्रमेय जईसा, तुम कठिन सा डेरिवेसन हो, मै सरल समीकरण का Constant व्ल्यू, तुम f(x) सा Variable प्रिये, मुस्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, मिलने की probablity जीरो है,ना Relation ना function है, हम दोनो एक दुसरे के इनवर्स हैं, मै घटता डिग्री diffrantiton सा, तुम बढता डिग्री integration हो। मैं तेरी रेंज से बहार हूँ, नहीं मिलता अपना डोमेन प्रिये मुस्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, मै Tan€ का function सा, तुम 90° का एंगल प्रिये, मेरे function में आकर ♾ सा कर ना मुझको undefine प्रिये, मै stright line सा सीधा सरपट, तुम CosX , SinX का ग्राफ प्रिये, मुझको...

Coching crush

Image
  ख्वाहिश है कि ये सपना सच हो जाए।            मेरी Crush को मुझ पर Crush हो जाए। एक अजीब सी जंग छिड़ जाती है           दिल और दिमाग के बीच मेरे! जब भी खूबसूरती की बात आती है,            क्योंकि तब सिर्फ मुझे तेरी याद आती है।  वो आंखें छोटी करके तेरा         वो मेरी ओर देख मुस्कुराना। और इसी तरह देखते रहना। काश ये सपना सच हो जाए,           मेरी Crush को मुझ पर Crush हो जाए। अब तो आईने को भी मोहब्बत हो गई होगी तुमसे       यकीन नहीं आता तो एक दफा पूछ लो उससे। जब कभी एक  bench पर हम दोनों साथ बैठे होंगे।       मगर तब तुम अपने दोस्त के साथ बैठे होगी   और मैं अपनी Crush के साथ।       और तब भी एक ख्वाहिश रहेगी। काश ये सपना सच हो जाए,           मेरी Crush को मुझ पर Crush हो जाए। तुमसे बात करते वक्त तुमसे ज्यादा शर्माता हूं  पिघल चुका हूं देखते ही तु...

Physic wala payar

Image
 ये फिजिक्स मुझे जीना सिखाती है, तुम्हारे जाने के बाद मुझे सही राह दिखाती है।। उथल पुथल सा जाने कैसा रोटेशन हुवा,, तुम्हारे जाने के बाद ना जाने मेरा किस डायरेक्शन में मेरा मोसन हुवा।। और अब ना तो तुम फोक्स मे आते हो, और नही तुम इश्क़ वाला फोर्स लगाते हो,, तुम्हारे आने से प्यार का करेंट मेरे दिल मे बहने लगा था, हम तेरी मेगनेटिक फील्ड में रहनें लगा था।। सरे सर्किट क्लोज हुवा था, पावर का वेल्यू हाई था,, पर क्या करें तेरे और मेरे बिच में रेजिस्टेंस तेरा भाई था। ब्रेक हो गये सरे सर्किट, स्केप वेलोसिटी से तुम चली गयी,, अब ना तो मेरा मोमेन्टम कनजर्व रहता है,और ना ही टोटल एनर्जी।। मैं चल कर तुम्हारे पास आ जाऊ,नही मेरे अन्दर इतनी काईनेटिक एनर्जी,, अब ख्वाईश है कि तुमसे कॉलिजन हो जाए, अन-स्टेबल हिं सही एक एक़ुअलिब्रियम हो जाय।। -निल्ल मेहरा

One linear love quote

Image
प्यार में डुबा इन्शान को,हर एक नजारा अलग दिखाई देता है। काश ऐसी भी कोई ख़ूबसूरत रात हो, एक चाँद आसमान में और एक मेरे साथ हो। मेरी धड़कनों मे तुम धड़कती हो चाहो तो महसूस कर लो। सुनो सामने बैठो ना, तुम्हे जी भर के देखना हैं। सुन ले बात इतनी सी है, तू मेरे होने वाली gf सी है।  ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा, मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा! जो दिल के ख़ास होते हैं… वो हर लम्हा आस पास होते हैं. लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है, ये बेचैनियां दीवानों की, मैंने तो हर बार तेरे दिल के पन्नो को पलेटा है। @nill  उन बेचैन भरे इरादों से जब उन सफाहों को पलटा तो क्या पाया?  बात दिल का था कलम की नोख पर खिच लाई,  पता है मैने जब उस सफाहों को पलेटा,  का बताय देऊ भईया,  एक नई अफसानो की म्र्चिका मिली, तलाबे-ई-झील थोडी ना था। इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है. हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद हैं, मगर हमारी कहानी मेरी मनपसंद हैं । सब कुछ है लेकिन तेरे अलफाज नही, बिन तेरे अलफाज के कोई साज नही ।”पायल पहनती वो है, इस्क खनकता मेरा है। उ...

प्यार नहीं है खेल प्रिये

Image
  तुम संध्या गंगा घाट की, मैं गावँ का उगता सूरज प्रिये, तुम रेलवे स्टेशन कोरोना काल की,मैं बस स्टेन्ड़ सा घनघोर प्रिये। हम देशी लोंडा JAC बोर्ड का,तुम CBSE की क्वीन प्रिये, तुम अंग्रेजी एंकर विवित्त भारती की , हम ठहरें देशी ललनटॉप प्रिये। कैसे होगा मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये।  -निल्ल मेहरा

Leila Majnu Movies Dough 2018

Image
 " सुन जयदा स्मार्ट मत बन" - बहुत मेहनत करता हूँ   स्मार्ट बनने की ... क्या है ना शक्ल अछी नहीं है। @निल्ल_मेहरा 

छठ घाट पर फुलमतिया का इन्तज़ार

Image
  प्रिय फुलमतिया, इ लेटरवा को फाड़ना मत प्लीज़! तुमको का लगा की छठ घाट पर नहीं आएंगे,ब्लॉक तो कर गई हो पर तुमको हम भुले नहीं हैं, करेजा छाप वाला डेरि मिल्क को पार्सल कर के तुमको भेजे थे। अभी तक तुम्हारा एस-एम-एस  नहीं आया कि मेरा करेजा तुमको मिला कि नहीं! हम जानते हैं तुमको मिल गया होगा अउर तुम खा-ढेकार के भुल गई होगी। गावँ में कभी तुमसे मिल नही पाते हैं, बिना केकरो शादी बियाह, और मेला ठेला के, पुरा कोरोना काल के झेल्ला के बाद बहुते मुस्किल से एगो छठ पूजा आया जेकर से कतना लोग के आस जुड़ल था, और बिच में अचानक से झारखणड़ सरकार के आदेश छठ घाट पर प्रतिबंध, कसम से रे आदेश सुन के मन मरुवाय गया था, खैर हुवा हमरा जईसा कितना लोग के हाय और छठ मईया के कृपा से उ वाला आदेश को वापस लेना पड़ा, तब जा के मन तनी हरियर हूआ।  पता है रे फुलमतिया हम लड़का सब ई साला ठंढा के दीन में एक सप्ताह तक नही नहाते हैं, और हम इ बरफ जाईशन पानी में तुमसे बस एक बार मिलने के लिए पहीला अरग और दुसरका अरग दुनु दिन नदी में नहा गये थे, ठंढ से देह भैब्रेट मोड़ में चल गया था।, और तुम है जो एक बार भी नहीं मिली, कसम से बह...