Posts

Showing posts from June, 2021

अरे रे मेरी जान है राधा/ Village love

Image
  अरे रे मेरी जान है राधा अरे रे मेरी जान है राधा , तेरे पे कुर्बान है राधा , रह ना सकुंगा तुमसे दूर मैं | ई गाना बचपन में जब बजता था न तो हम अप्पन प्यार के याद करके खूब नाचते थे | चिल्ला चिल्ला के एक दम धून में धून मिला के राधा राधा बोल के हम गाना खतम होते होते तक पूर्ण रूप से कृष्णा जी बन जाते थे, उस उमर में पता नहीं था की जौन राधा को याद करके हम रीपीट मोड पे गाना सुन रहे हैं ओकरा बियाह 16 साल टपते हीं ओकरा बाबू मईया दहेज़ के चलते  40 साल के बुढ़वा से कर देगा | जब भी बने तू राधा श्याम बनूंगा , जब भी बने तू सीता राम बनूंगा , तेरे बिना आधा सुबह शाम बनूंगा और आसमां से राधा राधा नाम कहूंगा ,,, इ लाइन में बहुत फीलिंग्स था | हमरी जिंदगी की राधा सामने हो चाहे ना हो पर साला आंख जब बंद करते थे तो दिखती सामने थी | गाना गाते गाते एतना मुस्कुराते थे जैसे ओकरा हमरा बियाह हो गया है | फिर गाना खतम होते हीं उ सपना अधूरा सा लगने लगता था | सब जगह मानो जैसे सन्नाटा पसरा हो | यूपी , बिहार , झारखंड के लोवर मिडिल क्लास वाला पैरेंट्स सब पैसा के पीछे खूब भागता है , काहेकी गरीबी के मार दू ...

कोरोना की तिसरी लहर/ Corona third wave

Image
 वैशाख मास जा चुकी है,खेत में खिरा ककरी तरभुज (जेठूवा) लहलहा रही हैं, पुरवईया के लहर से खजुर पेड़ में माटी के लभनी भरने लगी हैं, आम का पेड़ चटकदार आचार वाला आम केलिये बिल्कुल तैयार है।  वैशाख - ज्येठ हर किसी को अपने लहर में सराबोर कर चुका है। मतवाले मन को भोर की हवा में घुली मॅंजर की खुशबू एक अलग संसार में ले जा रही है, मैं दावे के साथ कहता हूँ एक अलग मादकता होती है इस खुशबू में, और इस खुशबू की जगह कोई इत्र या परफ्यूम नहीं ले सकता है। चिड़ियों की चहचहाट में कोयल भी अपनी मीठी बोल से मोहित कर रही है, पर वो सबको मोहित भी कहाँ कर पा रही है! बाकी एक सप्ताह से मौसम बिग्ड़ेल सी हो गई है। कोरोना की दुसरी लहर अपने चर्म सीमा पे है, और शादी बियाह लगन का स्वेग  एक अलग लेवल पर चड़ बेठा है, यहाँ हर दसवें व्यक्ति में एक कोरोना संक्रमित है। कितने सपने आशा अरमान रोज अस्पताल की चोखट पर अपनों का साथ छोड़ती जा रही है, अपंग होती हेल्थ सिस्टम और सरकार से अब  शमसान भी बिलख उठा है की भाई अब तो सुधार जाओ । "कहा जाता है की होठों पे सच्चाई रहती है, जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है,, हम उस देश क...