Posts

Showing posts from May, 2021

अपना ख्याल रखना / Village love story

Image
  इस महामारी के बीच कितना सुकून देता  है ना तुम्हारा बार बार कैसे हो? और अपना ख्याल रखना वाला मैसेज।  कभी कभी लगता है मेरे गाँव की बूढ़ी दादी सही कहती थी कि प्रकृति बदला ले रही है लोगो से कोरोना के रूप में।  मनुष्यों ने प्रकृति को बहुत रुलाया है, अब देखो न जब प्रकृति बदला ले रही है तो लोगों को जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लगी, चीजे घूम के फिर वही आ गयी।  -लेकिन ये सब तुम मुझे क्यों बता रहे हो। -क्योंकि एकदिन मैं भी ऐसे ही मारा जाऊंगा।  -क्या फालतू बातें करते हो, कुछ गजलें वजले सुनाओ, मरने मारने की बात मुझे पसंद नही है। -लेकिन मरना तो एकदिन सबको है, तुम इस सच से क्यों भाग रही।  -मैं सच से नही भागती लेकिन तुम्हरा मरना औरों के मरने से अलग है, शीट मैं भी न तुम्हारे बातों में आकर क्या बोलने लगे गयी।  -मैं कोई सेलिब्रिटी तो नही हूँ जिसके मरने में और लोगों के मरने में फर्क हो, इसमें दुःखी क्या होना।  -तो जिस दिन मैं मरूँगी उस दिन तुम बहुत खुश होंगे क्या? नहीं,  फिर क्या करोगे? मैं तुम्हारे हाथों को अपने हाथों में लेकर किसी नदी से गुजर...